नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से जम्मू कश्मीर और हरियाणा को लेकर चुनावों की घोषणा कर दी गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी तरफ से तारीखों को लेकर अपडेट साझा की है. हरियाणा विधानसभा में 90 सीटों के लिए एक चरण में चुनाव होना है. साथ ही जम्मू कश्मीर में यह प्रकिृया 3 चरणों में समपन्न होगी.
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।
4 अक्टूबर को मतगणना होगी। pic.twitter.com/FUsmUZzNDh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार व अन्य आयुक्तों की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेस के जरीए यह घोषणा की गई है. इसमें दो प्रदेशों में चुनावों को लेकर सारा अपडेट बताया गया है. इसके अनुसार हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना होना है वहीं इसकी नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि “हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं, कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है”
हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। pic.twitter.com/GFCD0kKFjX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2024
वहीं जम्मू कश्मीर के लिए भी चुनावों का ऐलान किया गया है जिसके मुताबिक 3 चरणों में 18 सितंबर से लेकर 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने हैं. इसके नतीजों की घोषणा भी 4 अक्टूबर को होनी है.
बता दें कि साल 2019 में जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था. तभी से वहां पर इसे राज्य का दर्जा दिए जाने के मांगे उठने लगी थी. सरकार की तरफ से कहा गया कि चुनाव के बाद ही इसे दोबारा राज्य बनाया जा सकता है. बता दें कि राज्य में परिसीमन के बाद जम्मू और कश्मीर में सीटों की संख्या 90 कर दी गई है जिसमें से जम्मू में 43 और कश्मीर में 47.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कुछ वक्त पहले ही चुनाव आयोग को जम्मू कश्मीर में इसी साल जल्द से जल्द चुनाव करवाने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर अब निर्वाचन आयोग भी एक्शन में आ गया है.