उत्तराखंड: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज छठी पुण्यतिथि है. इस मौके पर तमाम दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं. इससे जुड़ी एक फोटों भी शेयर की गई है.
शासकीय आवास पर भारतीय राजनीति को अपने लोकतांत्रिक मूल्यों से अभिसिंचित करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं हमारे प्रेरणास्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।#AtalBihariVajpayeeJi pic.twitter.com/WXNpkzD7L6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 16, 2024
अपने एक्स एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए सीएम धामी ने लिखा कि भारतीय राजनीति को अपने लोकतांत्रिक मूल्यों से सींचने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री और हम सभी के प्रेरणास्त्रोत अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. सामने आई तस्वीर में भी वो फूल अर्पित करने उन्हें प्रणाम करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की यह 6वीं पुण्यतिथि है उनका निधन 16 अगस्त 2018 को 83 साल की उम्र में हुआ था. 25 दिसंबर साल 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अटल का जन्म हुआ था. उन्होंने गैर कांग्रेसी नेता बनकर पहली बार पीएम का कार्यकाल पूरा किया था. वही बीजेपी का एक बड़ा चेहरा बनकर उतरे थे और अपनी सूझबूझ के दम पर विपरीत परिस्थितियों में भी मजबूत बन कर डटे रहे. अटल ने साल 1977 से 79 तक मोनारजी देसाई के कार्यकाल में विदेश मंत्री बनकर काम किया था. 16 अगस्त को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया.