Haridwar: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कई स्थानों पर रक्षा सूत्र कार्यक्रम मनाया. कार्यक्रम सबसे पहले स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला पर हुआ. तत्पश्चात भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा, गुरु मंडल आश्रम देवपुरा, बैंक्विट हॉल ज्वालापुर, सैनी आश्रम ज्वालापुर और अनुराग पैलेस ज्वालापुर, स्वयंवर पैलेस कनखल निकट बुड्ढी माता मंदिर में संपन्न हुआ.
मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में आई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने की बहुत पुरानी परंपरा है. रक्षाबंधन एक रक्षा का रिश्ता होता है. सभी भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन, रक्षा का दायित्व लेते हैं. ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाते हैं. हिंदू धर्म में राखी का बड़ा महत्व है.
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है. कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़, नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू, वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र, आरती नैय्यर, ललित नैय्यर, सुशील त्यागी, एकता सूरी, रवि बजाज आदि उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार