देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सोमवार खटीमा स्थित आवास पर बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर अपना आशीष प्रदान किया.
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा है कि,’भाई-बहन के असीम स्नेह व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांध सकते.’
भाई-बहन के असीम स्नेह व प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर खटीमा स्थित आवास पर बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर अपना आशीष प्रदान किया। इस रिश्ते की गहराई और मिठास को शब्दों में नहीं बांध सकते।#RakshaBandhan pic.twitter.com/uyNAFgrLTI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 19, 2024
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक सद्भाव के साथ ही महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ बनाता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी प्रगति के लिए एक आदर्श समाज के निर्माण में सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की.
हिन्दुस्थान समाचार