चंडीगढ़: करीब दो माह पहले कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं किरण चौधरी ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने किरण चौधरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही भाजपा ने आज शाम विधायक दल की बैठक आहूत की है. बैठक में किरण चौधरी को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने पर फैसला होगा.
इसके साथ ही 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में विधायकों की संख्या अब 86 रह गई है. किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी 18 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. किरण तोशाम हलके से विधायक थी. अगर भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजती है तो उनका कार्यकाल करीब 19 महीने होगा. राज्यसभा की यह सीट रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है. राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है.
हिन्दुस्थान समाचार