Uttarakhand Assembly Session: उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज (बुधवार) को गैरसैंण के भराड़ीसैंण में शुरू हो चुका है. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभा पटल पर अपना संबोधन दिया है जहां उन्होंने दिवंगत विधायकों को श्रंद्धांजलि भी दी है. बता दें कि इस बार के सत्र में धामी सरकार 5 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करने जा रही है. इस दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत कई सारे विधेयक पेश करेगी.
LIVE: विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मानसून सत्र को संबोधित करते हुए
https://t.co/Jn1OZKSo9z— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 21, 2024
विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में केदारनाथ क्षेत्र की दिवंगत विधायक शैला रानी रावत और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री धामी ने कैलाश गहतोड़ी और केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि कैलाश गहतोड़ी हमेशा चंपावत के विकास कार्यों को लेकर चिंतित रहते थे. उनके अधूरे कार्यों को सरकार पूरा करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शैला दीदी भी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा सक्रिय रहीं. वे बीमार होने पर भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गंभीर रहीं. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कैलाश गहतोड़ी और शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने अपने कार्य व्यहार से अमिट छाप छोड़ी है.
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को अनुपूरक बजट के साथ ही सदन में कई विधेयक में पेश किए जाएंगे. सदन में उत्तराखंड लोक और निजी सम्पत्ति क्षति वसूली अध्यादेश, 2024 को सदन के पटल पर रखा जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार