उत्तराखंड: प्रदेश में बारिश अपने विकराल रूप से तबाही ला रही है, हाल ही में टिहरी जिले में पानी का सैलाव आफत बनकर टूटा है. जिले में मूसलाधार वर्षा से घुत्तू देवलिंग भिलंग आदि जगहों पर नुक्सान हुआ है तो वहीं कई जगहों पर वादल फटने से लैंडस्लाइड और कई बड़ी समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं. बता दें कि इस दौरान 8 मवेशी मलबे की चपेट से में आ गए हैं वहीं कई गावों में बादल फटने की खबर भी सामने आई है.
टिहरी के कई गांवों में बादल फटने से 8 से लेकर 10 फीट तक भू धसाव हो गया है जिसके चलते कई इलाकों का पूरी तरह से संपर्क टूट चुका है. लोगों की पशुओं के साथ खेत भी इस तबाही की चपेट में आए हैं इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. इस घटना के बाद से वहां की जनजीवन प्रभावित हुई है साथ ही मानसून लगातार ग्रामीणों की परीक्षा लेने पर डटा हुआ है.
भारी बारिश से इन दिनों टिहरी की सड़कों की हालत खस्ता हो गई हैं, आंतरिक सिस्टम जर्जर पड़ गया है जिसके चलते सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. प्रदेश में हो रही इन घटनाओं से लोगों में आक्रोष है. नगर पालिका के अधिकारी की तरफ से बताया गया कि फिलहाल छोटो गढ्ढों को भरने का कार्य किया जा रहा है साथ ही बजट पास होते ही कार्य को बड़े स्तर पर किया जाएगा.