नई दिल्ली: वेश्विक पटल पर लगातार दूसरी बार भारत ने अपनी छाप छोड़ी है, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल ग्लोबल केंद्रीय हेड़ में एप्लस कैटेगरी की रेटिंग दी गई है. इस पर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से सराहना करते हुए आरबीआई गवर्नर की तारीफ भी की है. बता दें कि फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में ए प्लस रेटिंग पाने वालों में तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों का नाम भी शामिल है.
बता दें कि फाइनेंस सेंट्रल बैंकरों में केवल 3 गवर्नरों को ही ए प्लस रेटिंग का दर्जा दिया गया है. इसमें आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास, डेनमार्क के क्रिश्चियन केटल थॉमसन और स्विट्जरलैंड के थॉमस जॉर्डन शामिल थे. इसके अलावा कई बैंकरों को A रेटिंग भी दी गई है. इस पत्रिका में A+, A और A- की रेटिंग के ऑप्शन दिए गए हैं, इसमें उच्चतम ग्रेड प्राप्त करने वालो के नाम उनकी परफॉरमेंस के मुताबिक दिए गए हैं.
Congratulations to RBI Governor Shri @DasShaktikanta for this feat, and that too for the second time. This is a recognition of his leadership at the RBI and his work towards ensuring economic growth and stability. https://t.co/lzfogAQb15
— Narendra Modi (@narendramodi) August 21, 2024
आरबीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए बधाइयां भी दी हैं , उन्होंने लिखा, “आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई और वह भी दूसरी बार. यह आरबीआई में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास तथा स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में किये गए उनके काम की मान्यता है.”
यह पत्रिका महंगाई दर नियंत्रण, आर्थिक विकास लक्ष्य, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता दर के आधार पर “A+” से लेकर “AF” ग्रेड तक की रैंकिंग प्रदान करती है.