Uttarakhand Road Block: उत्तराखंड में हो रही भारी वर्षा के कारण पर्वतीय क्षेत्र की सड़कों की हालात बेहद खराब है. प्रदेश में सड़कों की मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो अभी 67 सड़कें बंद हैं. इनमें पांच राज्य राजमार्ग, पांच मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 55 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं. जबकि गुरुवार को 170 अवरूद्ध मार्गों में से 103 मार्गों को खोल दिया गया है.
लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड की आरे से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में गुरुवार को कुल 121 मार्ग अवरूद्ध हुए हैं. 49 मार्ग बुधवार के अवरूद्ध थे यानी कुल 170 अवरूद्ध मार्गों में से 103 मार्गों को खोल दिया गया है. शेष 67 मार्ग अवरूद्ध हैं. इसमें पांच राजमार्ग, पांच मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 55 ग्रामीण मार्ग हैं. उक्त अवरूद्ध मार्गों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर पांच, मुख्य जिला मार्गों पर पांच, अन्य जिला मार्गों पर दो तो ग्रामीण मार्गों पर 51 कुल 63 मशीनें युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं. लोक निर्माण विभाग मुख्यालय से अधिशासी अभियंताओं को अवरूद्ध मार्गों को प्राथमिकता से खोलने के निर्देश दिए गए हैं और निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार