Uttarakhand Monsoon Session: उत्तराखंड के भराड़ीसैंण में चल रहे विधानसभा भराड़ीसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई है. विपक्ष ने हंगामा करते हुए चर्चा न करने का आरोप लगाया और सदन से वॉकआउट किया. विपक्ष सदन में आज आपदा प्रबंधन समेत कई मुद्दे उठाकर नियम 310 के तहत चर्चा की गई. सदन में CAG की रिपोर्ट पेश की गई है इसें स्पष्ट करते हुए 2022-23 के लिए कैग की इस रिपोर्ट को वित्त मंत्री ने सदन में रखा.
CAG की रिपोर्ट में बताए गए कुछ जरूरी प्वॉइंट्स
-CAG की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड की जीडीपी में 6.71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
-साल 2022-23 में 302,621 करोड़ रूपये उत्तराखंड की जीडीपी हुई है.
-प्रदेश में वेतन, पेंशन पर व्यय बीते सालों में 5.78 प्रतिशत था जोकि साल 22-23 में बढ़कर उछाल के साथ 8.77 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
-वित्त मंत्री ने बताया कि कैग ने ब्याज देयता पर भी सवाल खड़े किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 22-23 में सरकार को 122 करोड़ ब्याज चुकाना था. लेकिन इस राशि में केवल 244 कोरोड़ रुपये ही चुकाये गए. इससे सरकार को 121 करोड़ का राजकोषीय घाटा हुआ.
– साल 2018-19 में राज्य पर कुल 58 हजार करोड़, 19-20 में 65 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था. ये 20-21 में बढ़कर 71 हजार 435 करोड़ हो गया था. इसके बाद पहली बार साल 21-22 में गिरावट आई और लोन घटकर 71 हजार 374 करोड़ पर पहुंच गया है.
सदन में पेश किए गए विधेयक
-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916) संशोधन विधेयक 2024
-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959) संशोधन विधेयक 2024
-उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024
-उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950) संशोधन विधेयक
-उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक 2024
-उत्तराखंड कारागार और सुधारात्मक सेवाएं विधेयक 2024
-विनियोग विधेयक 2024
-उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक 2024
-उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक 2024