नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार हमलावर है. शनिवार को दिल्ली भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी महासचिव और जम्मू एवं कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के घोषणापत्र में स्पष्ट तौर पर राज्य में आतंकवाद और अलगाववाद को स्थापित करने का प्रयास दिखाई देता है. इस घोषणापत्र में अनुच्छेद 370 और 35 ए को वापस लाने का षड़यंत्र को स्पष्ट देखा जा सकता है.
प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि पहले भी कांग्रेस ने कई गलतियां की हैं और फिर एक बार उन गलतियों को दोहराया जा रहा है. कांग्रेस को जवाब देना होगा कि अनुच्छेद 370 और 35ए पर उनका क्या रुख है. देश जानना चाहता है कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में दो प्रधानमंत्रियों, दो झंडे, दो संविधानों के युग को वापस लाना चाहती है.
उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस पार्टी भारत के युवाओं से बात करने के बजाय पाकिस्तान से बात करने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे का समर्थन करती है? कांग्रेस गंदा खेल खेल रही है. क्या कांग्रेस पाकिस्तान के उस एजेंडे का समर्थन करती है जिसे एनसी आगे बढ़ा रही है? उनके घोषणापत्र में साफ लिखा है कि जो अलगाववादी जेल में बैठे हैं उन्हें वे रिहा करने की वकालत कर रहे हैं. क्या गांधी परिवार उनके साथ खड़ा है.
हिन्दुस्थान समाचार