Om Parvat: उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध ओम पर्वत लाखों करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है, यहां बनने वाली ओम की आकृति हमेशा से ही लोगों को लुभाती आई है. बीते कुछ दिनों से बर्फ पिघलने से यहां बनने वाली ओम छवि गायव हो गई थी जिसके बाद इस पहाड़ पर केवल मिट्टी ही दिख रही थी. अब हाल ही में ताजा बर्फबारी होने के बाद से वही सूरत फिर दिखने लगी है.
कुछ वक्त पहले ही ओम पर्वत से बर्फ पिघलने के चलते वहां पर केवल मिट्टी ही नजर आ रही थी. बर्फ विहीन ओम पर्वत की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं. जिसके बाद दोबारा वहां बर्फबारी हुई है और ओम पर्वत की रंगत दोबारा लौट आई है. सामने आई ये नई तस्वीरें श्रद्धालुओं और पर्यावरणविदों को राहत जरूर देंगी.
आपको बता दें कि ओम पर्वत पर बनने वाली ओम की आकृति अपनेआप में किसी अजूबे की तरह है, यह हर साल कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हुई दिखाई देती है. बर्फ से बना ओम का निशान प्रकृति की गोद में बसे इस पर्वत को और भी खूबसूरत दिखाती है. इस जगह को भगवान शिव से जोड़कर देखा जाता है जिसके चलते यहां का धार्मिक महत्व भी कई गुना बढ़ जाता है.
पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में तापमान बढ़ने के चलते यहां कि बर्फ पिघल गई थी जिसके चलते वहां पर केवल काले रंग का पहाड़ ही नजर आ रहा था. इस घटना पर पर्यावरणविद लगातार अपनी चिंता व्यक्त कर रहे थे. अब दोबारा बर्फबारी होने के बाद यह पर्वत अपने मूल स्वरूप में दौबारा लौट आया है.