हावड़ा: पश्चिम बंग छात्र समाज के आह्वान पर मंगलवार को नबन्ना अभियान को लेकर कोलकता और हावड़ा के कई इलाकों में तनाव रहा. ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर, रानी रासमणि रोड, हावड़ा में हावड़ा ब्रिज, फॉरशोर रोड, संतरागाछी एवम् अन्य स्थानों से रैली लेकर आंदोलनकारी प्रदेश सचिवालय नबन्ना की ओर बढ़ रह रहे थे. लेकिन जगह जगह उन्हें पुलिस के विरोध का सामना करना पड़ा.
#WATCH पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के पास वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। pic.twitter.com/VDu7MOjekw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
संतारागाछी स्टेशन इस दिन आंदोलनकारी और पुलिस की झड़प के कारण क्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की झड़पें होती रहीं. पुलिस के वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले छोड़े और आंदोलनकारियों पर लाठियां भांजी. लेकिन घंटों तक आंदोलनकारियों को तीतर भीतर नहीं कर पाई. खबर लिखे जाने तक पुलिस की बैरिकेडिंग को आंदोलनकारी ने तोड़ दिया था. आंदोलनकारी की ओर से गाहे बगाहे पुलिस पर पत्थर भी चलाए गए. पुलिस ने भी आंदोलनकारियों पर सख्ती दिखाई और उन पर लाठियां भांजी.
वहीं, हावड़ा में प्रदर्शनकारियों की रैली को हावड़ा ब्रिज के सामने बैरिकेडिंग कर रोक दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरकेडिंग तोड़ दी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. साथ में पुलिस की ओर से कई राउंड आंसू गैस पर गोली छोड़े गए. इसके बाद भी जब प्रदर्शनकारी तितर बितर नहीं हुए तो पुलिस ने उन पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज कर दिया.
खबर लिखे जाने तक पुलिस आंदोलनकारियों को खदेड़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन आंदोलनकारी भी भारत का झंडा हाथ में लेकर प्रदेश सचिवालय नबन्ना अभियान को पूरा करने पर डटे हुए थे. पुलिस के लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. वहीं प्रदर्शनकारियों की ओर से हुई पत्थरबाजी में कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए. खबर लिखे जाने तक हावड़ा ब्रिज की स्थिति बेहद तनावपूर्ण थी.
कॉलेज स्क्वायर से नबन्ना की तरफ बढ़ रही आंदोलनकारियों की रैली को पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से पहले एमजी रोड पर रोक दिया. वहां पुलिस ने लोगों की धर पकड़ शुरू की. खबर लिखे जाने तक एमजी रोड पर पुलिस के साथ आंदोलनकारी की झड़प हो रही थी. वहीं तकरीबन दस हजार आंदोलनकारियों की एक विशाल रैली कोलकाता के रानी रासमणि रोड से नबन्ना की तरफ बढ़ रही थी. पुलिस आंदोलनकारियों को नबन्ना पहुंचने से रोकने की कोशिश करती रही.
लेकिन इसी बीच खबर आई की कुछ आंदोलनकारी नबन्ना के नॉर्थ गेट के सामने पहुंच गए और वहां नारे लगाकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफा की मांग की. थोड़ी देर तक आंदोलनकारी ने नबन्ना के नॉर्थ गेट के पास नारेबाजी की. बाद में पुलिस ने पहुंचकर उन्हें हटा दिया.
कुल मिलाकर मंगलवार के दिन पश्चिम बंगाल छात्र समाज के नबन्ना अभियान को लेकर हावड़ा और कोलकाता में माहौल बेहद तनावपूर्ण रहा. खबर लिखे जाने तक पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही थी.
हिन्दुस्थान समाचार