उत्तराखंड: हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की ईडी जांच हो सकती है. उत्तराखंड के डीजीपी की तरफ से हाल ही में इस मामले में ईडी जांच की सिफारिश की गई है. वहीं विभाग भी इसे स्वीकार कर नए एंगल से जांच को शुरू कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो इस मामले और इससे जुड़ी सभी अवैध संपत्तियों की गुत्थी से पर्दा उठ जाएगा.
बता दें कि हल्दानी में सरकारी जमीनों अवैध तरीते से कब्जा कर बेचने के और हिंसा करवाले के आरोप में अब्दुल मलिक इस वक्त जेल में बंद है. उसके दोनों बेटे इस वक्त सजा काट रहे हैं. इन पर प्रसाशन की टीम पर हमला करने, सरकारी संपत्ति को कब्जाने, नुक्सान पहुंचाने, पुलिस के थाने में आग लगाने जैसे गंभीर आरोप हैं.
बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसका साथ देने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है. हिंसा करने वालों में से इस वक्त 100 आरोपी इस समय जेल में बंद हैं. यह मामला नैनीताल हाईकोर्ट में है. वहीं अब उत्तराखंड के डीजीपी की तरफ से अवैध संपत्तियों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय को संस्तुति दी गई है.
हालांकि ईडी की तरफ से यह मामला अभी विचाराधीन है. सिफारिस पर केंद्रीय जांच ऐजेंसी के निर्णय का फिलहाल अभी इंतजार करना होगा. अब्दुल मलिक के नाम पर इस वक्त कई प्रोपर्टी रजिस्टर्ड हैं. इसमें से ज्यादातर अवैध हैं जिन पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया गया है.