ED Raid: उत्तराखंड में फर्जी रजिस्ट्री मामले के तहत देशभर के पांच राज्यों में ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी करना शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोकेशन पर ये रेड की जा रही हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनो से भू माफिया और फर्जी रजिस्ट्री मामला लगातार तूल पकड़ रहा है जिस अब ईडी एक्शन मोड में आ गई है. जिसके तहत यह छापेमारी की जा रही हैं. इसमें कई सरकारी कर्मचारी, कर्मचारी, अधिकारी और सरकारी वकीलों के साथ-साथ कई बिल्डरों के नाम भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार यह छापेमारी दिल्ली, उत्तरप्रदेश, असम, पंजाब, लुधियाना, उत्तराखंड के कई लोकेशंस पर की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि साल 2022 में उत्तराखंड के देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया था. इसके अंतर्गत अब तक 18 से ज्यादा मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं. दो बड़े अधिवक्ताओं और 20 आरोपियों पर वर्तमान में जेल में केस चल रहा है.