वाशिंगटन: राष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी के बीच पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरुवार को एक साक्षात्कार में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा, ”अमेरिका नये मार्ग पर चलने और डोनाल्ड ट्रंप को भूलने के लिए तैयार है. ट्रंप चुनाव में ऐसा माहौल बना रहे हैं, जो अमेरिकी चरित्र को कमजोर कर रहा है. डोनाल्ड अमेरिका को बांट रहे हैं.”
कमला हैरिस से पूछा गया कि ट्रंप अकसर आपको अति उदारवादी नेता बताते हैं, इस पर आपकी राय क्या है? उन्होंने कहा, ” मैं मध्यमार्गी हूं. अवैध आव्रजन पर मेरा रुख सख्त रहेगा. विवादित तेल गैस फ्रैकिंग तकनीक का वह समर्थन करती हैं और करती रहेंगी. वह अपने उदार मूल्यों को कभी नहीं छोड़ेंगी.” कमला हैरिस ने साक्षात्कार में गाजा में युद्धविराम का समर्थन करते हुए कहा कि वह इजराइल का समर्थन करेंगी. साथ ही इजराइल को हथियारों की आपूर्ति जारी रखेंगी. उनका रुख साफ है. वह इस पर राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीति पर चलेंगी.
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाई गईं कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच 10 सितंबर को पहली बहस फिलाडेल्फिया में होनी है. हैरिस अभी तक के सर्वेक्षणों में ट्रंप से आगे हैं. देश में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है.
हिन्दुस्थान समाचार