नई टिहरी: मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में काम हो रहा है. राज्य सरकार देवभूमि के धार्मिक और सांस्कृतिक विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.
टिहरी में श्री कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में सम्मिलित हुआ। मंदिर परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। स्थानीय लोगों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से मन अभिभूत है। pic.twitter.com/O6oLxBE0sd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 30, 2024
जनपद के थौलधार ब्लाक के इडियान के कांगुड़ा नागराज मंदिर में पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में यह बातें कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान कांगुड़ा नागराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लेते हुए प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के पौध लगाया. उन्होंने मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ ही स्थानीय लोगों से तन्मयता से मुलाकात भी की. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मंदिर में भगवान कांगुड़ा नागराज के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए समस्त प्रदेशवासियों की मनोकामना पूर्ण होने की कामना की.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूज्य धरती पर दूसरी बार आने का उन्हें सौभाग्य मिला है. कांगुड़ा को पर्यटन एवं धार्मिक रूप में विकसित करने को की गई घोषणा जल्द ही पूरी की जायेंगी. इसके लिए जिला प्रशासन की उपलब्ध कराएगी. लगभग दो करोड़ की डीपीआर को जल्द स्वीकृति दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा. मंदिर परिसर में आधुनिक गेस्ट हाउस, 30 हजार लीटर क्षमता का पेयजल स्टोरेज टैंक, मंदिर परिसर पहुंच मार्ग में टीन शेड, हाई मास्क लगाने के कार्य किए जायेंगे.
राज्य में एक लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजनाओं का लाभ मिल चुका है. जबकि 2025 तक डेढ़ लाख बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य है. राज्य सरकार प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने को संकल्पबद्ध है. धनोल्टी क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है. आपदा क्षेत्रों का पूरी तत्परता से ध्यार रखकर कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने जनहित में उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि योजना, जनधन योजना, लखपति दीदी योजना चला रही है. जिसका लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिल रहा है.
इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश में धामी सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में निरन्तर अच्छे कार्य कर रही है. जिसके तहत राज्य आन्दोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, सरकारी नौकरियों में धांधली रोकने के लिए नकल विरोधी कानून लाया गया है. राज्य सरकार ने सांकरी-बरनोली मोटरमार्ग की स्वीकृति दी है. ज्वारना-बंगियाल मोटरमार्ग पर चौड़ीकरण की स्वीकृति दी गई है. विधायक ने मुख्यमंत्री से गंगाड़ी व फिग्वाल समुदाय को ओबीसी केन्द्रीय सूची में शामिल करने की मांग भी की.
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया
मुख्यमंत्री धामी को क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्र के विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया. जिस परीक्षण के बाद उचित कार्यवाही का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि छाम-बल्डोगी झूला पुल की मांग सहित कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. छाम-बल्डोगी झूला पुल के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. निश्चित ही इस तरह के पुलों कि आवश्यकता है. जिन्हें पूरा किया जायेगा.
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, मुलायम सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला युवा मोर्चा नेहा जोशी, ब्लाक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, पूर्व प्रमुख थौलधार जोत सिंह बिष्ट, खेम सिंह चौहान, ओबीसी आयोग के अध्यक्ष संजय नेगी, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूरी, मंदिर समिति अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत सहित दर्जनों मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार