Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया और पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने जरुरतमंद लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि देवभूमि के मूलस्वरूप को किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस अवांछित तत्वों से सख्ती से निपटे.
“देवभूमि में अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।”
देहरादून में पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, वैरिफिकेशन ड्राइव चलाने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अधिकारियों को लव… pic.twitter.com/JxyyvzRdse
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 4, 2024
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस मुख्यालय से पुलिस व्यवस्था चलती है. इसी को देखते हुए आज पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में महिला अपराध कम हो, कानून व्यवस्था बेहतर और अच्छी हो, जरुरतमंद लोगों को तत्काल पुलिस की सहायता मिलने के साथ ही डेमोग्राफी चेंज, धर्मांतरण, लव जेहाद के प्रकरणों पर त्वरित गति से कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई है. यातायात की समस्या कैसे कम किया जाए इस पर भी बातचीत हुई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि आने वाले समय में पुलिस और अच्छे से तरीके से काम करेगी. पुलिस के रहने के लिए आवास बने और समय-समय पर अच्छी प्रशिक्षण उन्हें मिले इस पर काम किया जा रहा है. अधिकारी जहां से प्रशिक्षण लिये हैं, उन थानों को जाकर देखें अब तक वहां कितना परिवर्तन हुआ है और आगे क्या सहयोग किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात की समस्या कैसे कम किया जाए इस पर बातचीत हुई. सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को और गश्त बढ़ाने को कहा गया है. एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि का मूल स्वरुप किसी भी कीमत पर बिगड़ना नहीं चाहिए. इसको लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य में वेरिफ़िकेशन ड्राइव चलेगा. इस पर पुलिस और गृह विभाग संयुक्त रुप से काम करेगा.
व्यवस्था पटरी पर आने तक होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने अपराध कंट्रोल पर कहा कि शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. जब तब व्यवस्था पटरी पर नहीं आती, तब तक कार्रवाई होती रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी कोई घटना न हो, ऐसा प्रयास रहता है. अगर होता है तो इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर डीजीपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, महिलाओं और बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इस संबंध में पुलिस और उच्चधिकारी के साथ पहले ही बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार