नई दिल्ली: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दोनों ने ही पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा प्रमुख उदय भान और एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की है. हरियाणा चुनावों से पहले यह बड़ा फैसला लिया गया है. इससे जुड़े फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं. वहीं विनेश और बजरंग की तरफ से रिएक्शन भी सामने आया है.
#WATCH दिल्ली: बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। pic.twitter.com/FYsRHunc0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि मैं इसके लिए सभी देशवासियों का धन्यवाद करती हूं. मैं यह उम्मीद करती हूं कि आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी.
#WATCH कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं… कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं, वो कहते हैं ना कि बुरे वक्त में पता चलता है, जब हम रोड पर घसीटे जा रहे थे तो भाजपा को छोड़कर देश की सभी पार्टी हमारे साथ खड़ी थी।… pic.twitter.com/hzBPFCriyy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
पार्टी का बहुत-बहुत धन्यवाद, बुरे वक्त में ही यह पता लगता है कि आपका अपना कौन है. आज में बहुत ज्यादा प्राउड फील कर रही हूं कि एक एस पार्टी का हिस्सा हूं जो महिलाओं को सड़क से संसद तक लाने की बात करती है.
#WATCH कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा, “… हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें(भाजपा) पत्र भेजा था, भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर… https://t.co/a9i0YgMA9S pic.twitter.com/WRIvPR8O2K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024
वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद वजरंग पुनिया ने भी अपने बयान में कहा कि हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करते है जोकि बुरे वक्त में भी हमारे साथ खड़े रहे. बीजेपी का कहना है कि हम उस समय राजनीति कर रहे थे, मगर हमने उनकी पार्टी (बीजेपी) की महिला नेताओं को नोटिस भेजा था इसके बाद भी वो हमारे साथ नहीं खड़े हो पाए. अत्याचारियों के खिलाफ वो खड़े हुए हैं.