Paris Paralympics 2024: खेलों के महाकुंभ पेरिस पेरालंपिक में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पुरूषों की हाईजंप टी64 में भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार ने आज स्वर्णिम इतिहास रच कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. पैरालंपिक में भारत का यह 6ठां गोल्ड मेडल हैं इससे पहले भारत के खिलाड़ी 5 पदकों को अपने नाम कर चुके हैं.
Paris Paralympics: Praveen Kumar brings home sixth gold for India, breaks Asian T64 high jump record
Read @ANI story | https://t.co/SoSYR3d0Ml#PraveenKumar #Highjump #ParisParalympics #TeamIndia pic.twitter.com/JtWfdKj33T
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2024
पुरूषों की हाईजंप टी64 में भारतीय एथलीथ प्रवीण कुमार ने गोल्ड जीतकर 2.08 मीटर की कूद के साथ एशिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि एशिया में हाई जंप का 2.06 है जिसे प्रवीण ने ध्वस्त कर दिया है. इसी के साथ अब भारत की झोली में कुल 26 पदक आ चुके हैं, जिसमें से 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं. साथ ही अंकतालिका में भी भारत छलांग लगाकर 14वें पायदान पर आ गया है.
बता दें कि प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर पदक जीता था, उस वक्त भारत 5 गोल्ड को जीतने में कामयाब रहा था.
इन खिलाड़ियों ने जीता पेरिस पैरालंपकि में गोल्ड
- अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
- मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
- प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
- मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
- रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
- प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
- निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
- योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो (F56)