नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अब पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को पहलवानों की साजिश बताते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला है. बृजभूषण ने कहा कि जब महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे, मैं यह बात उसी समय समझ गया था कि यह कांग्रेस की साजिस है.
#WATCH गोंडा: भारतीय पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “18 जनवरी 2023 में जब जंतर-मंतर पर धरना प्रारंभ हुआ था तो मैंने पहले दिन कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस… pic.twitter.com/vwXBXOXTaJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 7, 2024
हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता हमारे खिलाफ पिछले काफी लंबे वक्त से साजिश कर रहे हैं. वहीं अब पहलवानों के पार्टी ज्वॉइन करने के बाद यह बात शीशे की तरह साफ हो गयी है. यह सारी चीजें पहले ही प्लानिंग का हिस्सा थीं, इस पूरी पटकथा को कांग्रेस ने ही लिखा था. यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं था और यह बात अब सामने आ चुकी है.
आगे बृजभूषण ने बताया कि मैं बेटियों का गुनहगार नहीं हूं इनका कोई गुनहगार है तो वो बजरंग और विनेश है. इस स्क्रिप्ट को अगर किसी ने लिखा है तो वो भूपेंद्र हुड्डा है. वहीं इसके जिम्मेदार है…इन्होंने ही पूरी कुश्ती की गतिविधियों पर लगभग दो सालों तक ब्रेक लगा दिया. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा कांग्रेस के ही कई नेता पहलवानों के आंदेोलन के पीछे भी थे.