नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एनसीआर में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस तेज कंपन की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 महसूस की गई. इन भूकंप के झटकों को दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू कश्मीर तक महसूस किया गया.
An earthquake with a magnitude of 5.8 on the Richter Scale hit Pakistan at 12:58 pm (IST) today: National Center for Seismology pic.twitter.com/zhBonY3YTb
— ANI (@ANI) September 11, 2024
इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान का इस्लामाबाद रहा जिसे लाहौर वहां अफगानिस्तान तक महसूस किया गया. इस तेज कंपन से कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और परेशान होते दिखाई दिए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 दर्ज की गई है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार आज दोपहर 12.58 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता वाला भूकंप आया. इस भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान में जमीन से 33 किलोमीटर नीचे था. पाकिस्तानी समाचार पत्रों के अनुसार भूकंप का केन्द्र डेरा गाजी खान था. इससे अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के बाद किसी भी तरह के नुकसान से निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार पूरी तरह से तैयार है.
इस भूकंप के झटके के बाद दिल्ली और एनसीआर में भी बहुत से लोग दहशत के कारण अपने-अपने घरों और आफिसों से बाहर निकल आए. वे भूकंप को लेकर आपस में चर्चा करने के साथ अपनो से फोन कर उनका हालचाल लेते दिखो. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में दो सप्ताह पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.