नई दिल्ली: अपने भाषण में विवादित बयान देने वाले शिवशक्ति धाम डासना के महंत यति रामस्वरूपानंद पर अब पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि हेट स्पीच की वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस की तरफ से जांच भी शुरू कर दी गई है.
खबरों की मानें तो यह भाषण प्रेस क्लब की आयोजित की गयी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया. वहीं जैसे ही हेट स्पीच वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में गया, देखते ही देखते वायरल हो गया. पुलिस अधिक्षक अजय सिंह की तरफ से बताया गया कि समाज में नफरत फैलाने वाला एक वीडियों हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा था. पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और जांच के लिए आगे भेज दिया. खोजबीन करने पर पता चला कि इस वीडियों में नजर आ रहे व्यक्ति शिव शक्ति धाम डासना (गाजियाबाद) के महंत यति स्वरूपानंद गिरी की है. एसएसपी की तरफ से इस वीडियों को शेयर न करने की अपील की गई है. ऐसे में ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाही भी की जाएगी.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शिव शक्ति धाम के महंत प्रेस क्लब की देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाषण दिया और एक समुदाय विशेष के लोगों पर टिप्पणी की जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर आ गया. इस वीडियों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच भी शुरूर कर दी है.
क्या होती है हेट स्पीच
वैसे तो भारतीय न्याय संहिता में हेट स्पीच शब्द की कोई स्पष्ट परिभाषा नहीं दी गई है मगर सामान्य तौर पर देखें तो यह उन शब्दों को संदर्भित करता है. जो किसी धर्म, समुदाय या समुह के लोगों के प्रति घृणा की भावना को पैदा करता है. किसी को को बदनाम करना, उसका अपमान करना अथवा धमकी देना भी इसी के अंतर्गत आता है.