Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर शनिवार को समस्त प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी हमारी संस्कृति, भावनाओं और आदर्शों का प्रतीक है. यह हमारी सभ्यता और संस्कृति की पहचान है और देश की एकता का आधार है. हिन्दी सिर्फ हमारी भाषा नहीं बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा और गौरव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी अपने सामान्य बोलचाल में हिंदी के शब्दों को प्राथमिकता दें और देश की इस गौरवशाली धरोहर को समृद्ध बनाने का संकल्प लें.
LIVE: देहरादून में उत्तराखण्ड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित ‘हिन्दी दिवस समारोह-2024’ में प्रतिभाग https://t.co/1NZUqLWTOM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 14, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हिन्दी हमारी परंपराओं और विरासत का प्रतीक है. यह हमारी परंपराओं और हमारी विरासत का बोध कराने वाला एक सतत् अनुष्ठान भी है. हिन्दी के प्रति निष्ठा और समर्पण से ही हम इसे विश्व की प्रमुख भाषाओं में बनाए रख सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भाषा ही किसी देश की संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का सशक्त माध्यम है. हिंदी भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय भाषाओं में से एक है. हिन्दी का गौरव बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है.
उन्होंने कहा कि देश की विभिन्न भाषाओं के साथ सामंजस्य बनाने की ताकत भी हिन्दी भाषा में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करें और राजभाषा के सम्मान में सहयोगी बनें.
हिन्दुस्थान समाचार