Dehradun: उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने रक्षा मंत्री को उत्तराखंड के जैविक उत्पादों की किट, रेशम से निर्मित शॉल और तुलसी का पौधा भेंट किया.
सैनिक कल्याण मंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जेसीओ रैंक तक के जवानों के वेतन के गुणांक में बदलाव का अनुरोध किया.
विदित हो कि सातवें वेतन आयोग में बेसिक वेतन के लिए टेबल में दी गई अधिकारी वर्ग से नीचे के सैनिकों की राशि को 2.57 से गुणा किया जाता है जबकि अधिकारी वर्ग की राशि का गुणांक अधिक रखा गया है. उसे क्रमानुशार लेफ्टिनेंट, कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल को 2.62 से गुणा किया जाता है और इनसे उच्च रैकों को 2.72 से गुणा किया जाता है. यह एक बड़ा कारण है कि जवानों का गुणांक संख्या कम होने के कारण वेतन में बड़ा अंतर हो गया है जबकि जवानों का गुणांक संख्या टेक्त में लिखित कम राशि होने के कारण गुणांक संख्या अधिक होनी चाहिए.
मंत्री जोशी ने रक्षा मंत्री से इसके सुधार का अनुरोध किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए मामलों पर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया.
हिन्दुस्थान समाचार