नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. कुछ वक्त पहले ही सीएम केजरीवाल ने घोषणा की कि वो अगले दो दिनों में अपनी कुर्सी छोड़ देंगे. इसके बाद से ही अब अगले सीएम चेहरे को लेकर ही कई कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहा है कि अब जाकर केजरीवाल में इस्तीफे का फैसला क्यों लिया, इससे पहले वो 156 दिनों में सलाखों के पीछे थे इस बीच भी विपक्ष ने पद छोड़ने की मांग की थी.
आइए कुछ बिंदुओं की मदद से यह समझने की कोशिश करते हैं कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस्तीफा के पीछे क्या वजह हो सकती हैं.
- सीएम केजरीवाल के इस्तीफे के पीछे का कारण कोर्ट की तरफ से लगाई गई पाबंदियां हो सकती हैं, जैसे कि जमानत पर बाहर आने के बाद भी वो सीएम दफ्तर में नहीं जा सकते हैं.
- केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से जुड़ी फाइल्स पर तब तक साइन नहीं कर सकते जब तक कि यह काफी जरूरी न हो.
- अपने ट्रायल को लेकर किसी भी तरह की सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, साथ ही इससे जुड़ी ऑफिशियल फाइल्स तक पहुंच नहीं रख सकते.
- केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद भी एक नाम मात्र के सीएम बनकर ही रहेंगे यानी कि वो इस पद से जुड़ी जिम्मेदारियां नहीं निभा सकते हैं.
- अदालत ने उन्हें शराब घोटाले से जुड़ी सभी जांचों में सहयोग करने और ट्रायल कोर्ट में पेश होने के लिए पेश होना होगा.
इस बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव चाहते हैं. नवंबर महीने में ही दिल्ली में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं. इस दौरान महाराष्ट्र का भी चुनाव होना है. इस बीच दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को लेकर भी खींचतान भी तेज हो गई है. इस रेस में आतिशी, सौरभ भारद्वाज का नाम भी शामिल है. कैबीनेट मीटिंग में इस लेकर फैसला लिया जा सकता है.