नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में सीएम के नामों को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे मगर इस बीच बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गयी है. सर्वसम्मति से उन्हें दिल्ली का सीएम चुना गया है. वहीं आज ही शाम दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा सौंपने वाले हैं. इससे पहले ही बैठक में यह बड़ा फैसला लिया है.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने नए मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा है। उन्हें दिल्ली AAP विधायक दल का नेता चुना गया है: AAP सूत्र pic.twitter.com/n0ZI9AnEBE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
बता दें कि तमाम चर्चाओं के बाद दो नामों को फाइनल किया गया था. इसमें पहला नाम मंत्री आतिशी का था वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम कैलाश गहलोत का था. दोनों ही नेता अनुभवी हैं और दिल्ली की राजनीति की हर एक नब्ज को जानते हैं. तस्वीर साफ होने के बाद अब यह भी साफ हो गया है कि आतिशी ही दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. आतिशी सीएम बनने वाली दिल्ली की तीसरे नंबर की महिला होंगी. इससे पहले सुष्मा स्वराज और शीला दीक्षित इस पद पर काम कर चुकी हैं.
कौन हैं आतिशी, जो बनेंगी दिल्ली की सीएम
बता दें कि आतिशी का जन्म 8 जून साल 1981 में हुआ था. उनके माता और पिता दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं. आतिशी का पूरा नाम पहले आतिशी मार्लेना हुआ करता था जोकि उनके पिता ने मार्क्सवादी और लेनिनवादी सोच से प्रभावित हुए थे. इन दोनों के नामों को मिला करके रखा था. बाद में राजनीति में आने के बाद विवादों से उन्होंने इसे हटा लिया था.
शिक्षा की बात करें तो आतिशी ने अपनी शादी स्प्रिंगडेल स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद आगे उन्होंने सेंट स्टीफन्स कॉलेज में मास्टर्स की पढ़ाई की. डिग्री मिलने के बाद फिर वो चिवनिंग स्कॉलरशिप पर ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं जहां से दौबारा मास्टर्स की. आम आदमी पार्टी से आतिशी उसकी स्थापना के समय से ही जुड़ी हुई हैं. साल 2015 से 18 तक डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सलाहकार के रूप में काम किया और अपनी उपस्थिती दर्ज करवाती रही. साल 2019 में आतिशी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा जहां गौतम गंभीर से करारी हार का सामना करना पड़ा था. उस समय दर्ज करवाए गए हलफनामे के मुताबिक आतिशी के पास कुल 1 कोरड़ 41 लाख की चल और अचल संपत्ति है. इसमें उनके पति की आय को भी शामिल किया गया था.