श्रीनगर: केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 24 सीटों के लिए संपन्न हो चुका है. पहले चरण के लिए हो रहे मतदान में जम्मू संभाग की आठ और कश्मीर घाटी की 16 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज हो गया है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है जिसे लेकर तमाम पार्टियां अपना दमखम लगा रही हैं. इस दौरान शाम 5 बजे तक के सभी मतदान आंकडें सामने आ गए हैं इसके मुताबिक शाम 5 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान पूरा हो चुका है. इससे जुड़े आंकड़े इस प्रकार से हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.19% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/LmjTxPbTMo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
बता दें कि इस बार हो रहे मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इस रण में कई दिग्गज भी हैं. बिजबेहरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती तो किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार की प्रतिष्ठा दांव पर है. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है.
- डोडा – 69.33%
- किश्तवाड़ – 77.23%
- कुलगाम – 59.62%
- पुलवामा – 43.87%
- रामवन – 67.71%
- शोपिया – 53.64%
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है ”जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग करें.”
हिन्दुस्थान समाचार