हरिद्वार: सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक खड़ी स्विफ्ट कार के बोनट में 12 फीट लंबा अजगर घुस गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अजगर के कार के बोनट में घुसने की सूचना पर वन विभाग के सदस्य संतन सिंह नेगी को भेजा गया. उन्होंने काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई.
बता दें कि ऐसे अजगर मिलने का यह कोई एकलोता मामला नहीं है, बरसाती सीजन में अक्सर पानी पानी भरने से सांप और अजगर बाहर निकल जाते हैं. कई बार यह शहरी इलाकों में घुसकर निकलने के लिए जगह तलाशते हैं. ऐसे में पेनिक होने की जगह ठंडे दिमाग से काम लेना चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
हिन्दुस्थान समाचार