Haryana Election 2024: हरियाणा में इन दिनों चुनावी माहौल बना हुआ है, इसमें सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है. इस दौरान प्रदेश के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मंत्री जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे. बीजेपी की तरफ से संकल्प पत्र में हरियाणा की जानता से कई वादे किए गए हैं.
हरियाणा मेनिफेस्टो की महत्वपूर्ण घोषणाएं
#WATCH रोहतक, हरियाणा: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “हमने तय किया है कि सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रति माह 2,100 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी …” pic.twitter.com/GrW0qUfgOz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2, 100 रुपये देने की घोषणा की गई हैं.
2 लाख युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के पक्की के पक्की सरकारी नौकरियां देना.
24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.
आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक नए शहरों को तैयार करना और हर शहर में 50 हजार युवाओं को नौकरी के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
ग्रामीण और शहरी इलाकों में लोगों को 5 लाख आवास बनाकर देना
सरकारी अस्पतलों में डायलिसिस और डायग्नोसिस को मुफ्त किया जाएगा.
हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी खोली जाएगी.
हर गृहणी योजना के तहत 500 रूपये में सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा.
हर हरियाणा के अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
भारत सरकार के प्रयासों से केएमपी के ऑर्बिटर रेल कॉरिडोर का निर्माण और इसके साथ ही कई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत होनी है.
चिरायु आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और उस परिवार के 70 से ज्यादा आयु के बुजुर्ग को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.
5 लाख युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर और अप्रेंटिशिप प्रमोशन योजना से उन्हें मासिक स्टाइपेंड की सुविधा दी जाएगी.
अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में कॉलेज जाने वाली हर बालिका को स्कूटर दिया जाएगा.
हरियाणा में केंद्र की मदद से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं के साथ फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो की शुरूआत.
डीए और पेंशन को जोड़ने वाले फॉर्मूले के तहत सभी सामाजिक, मासिक पेंशन भत्तों में बढ़ोत्तरी.