Uttarakhand: हरिद्वार जिले में प्रशासन की तरफ से अवैध रूप से बनी हुई मस्जिद पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसे हटा दिया गया है. यह मामला लक्सर क्षेत्र का है जहां के आस-पास के भाग पर अवैध मस्जिद और मदरसे बनाए गए हैं. इन पर सरकार की तरफ से कार्रवाही की जा रही है.
बता दें कि मंगलौर उपचुनाव के बीच में इस मस्जिद का निर्माण अवैध तौर तरीके से किया गया. लक्सर इलाके में गिराई गई इस इमारत को लेकर प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि तहसील में अवैध रूप से बनाए गए इस निर्माण को रद्द कर दिया गया है. ये मामला अब वक्फ बोर्ड में चला गया है जिस पर अब सुनवाई होनी है.
इलाके के तहसीलदार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस इलाके में खड़ी की गई मस्जिद को सरकारी भूमि पर अवैध रूप से चुनावों के दौरान बनाया गया था. इस पर एक्शन लेते हुए हटाया गया है. पिछले दिनो वहां पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर हिंदू जागरण युवा मंच की तरफ से विरोध किया गया था और मामले र शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद मस्जिद की जांच की गई जिसमें इस निर्माण को अवैध पाया था.
इतना सब होने के बावजूद भी निर्माण कार्य को जारी रखा गया. इसके बाद इस पर नोटिस भी जारी किया गया. इसका भी निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा और वो जारी रहा. दस्तावेज उपलब्ध न करवाने पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को रोक कर बने हुए निर्माण को ढहाया गया साथ ही भविष्य में ऐसा कुछ न करने की भी सख्त हिदायत दी है.
बता दें कि बीते कुछ सालों में लक्सर में एक बड़े भूभाग पर मुस्लिम आबादी की तरफ से कब्जा किया गया है. कई बार वहां अवैध निर्माण को हटाया गया है जिसके बाद वहां दोबारा कर लिया गया. हालांकि कई बार लोगों की तरफ से यहा हो रहे कब्जों पर सवाल उठाया गया है. अब एक बार फिर प्रशासन की तरफ से एक्शन लिया गया है.