Delhi CM Oath Ceremony: आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने आज (शनिवार) को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. इसके साथ ही वो तीसरी और सबसे कम उम्र की सीएम बन चुकी हैं. इस मंत्री परिषद में 5 अन्य मंत्री भी शामिल हैं जिन्होंने उन्हीं के साथ इस दौरान शपथ ग्रहण की है.
#WATCH AAP नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। pic.twitter.com/ww1IuVAXGS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने सचिवालय भवन में सीएम पद की शपथ दिलाई है. बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद विधायक मंडल की बैठक में उन्हें इस पद के लिए नया नेता चुना गया. इस गद्दी पर भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित बैठ चुकी हैं इसके बाद अब आतिशी तीसरे नंबर की महिला मुख्यमंत्री बन चुकी हैं.
#WATCH AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने आतिशी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/9Y5f5IriLE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
बता दें कि दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी के साथ आज मंत्रीमंडल के 5 अन्य मंत्रियों ने शपथ ली है. इसमें मुकेश अहलावत, इमरान हुसैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, और सौरभ भारद्वाज ने आज शपथ ली है.
आतिशी ने पार्टी ज्वॉइन करने के बाद कई प्रकार की जिम्मेदारियों निभाई हैं. उन्होंने साल 2013 में राजनीति की दुनिया में डेब्यू किया था और आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाी थी. इसके साथ ही उस वक्त दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नीतियों को आकार देने में जरूरी भूमिका निभाई. इन्हें पीर्टी की तरफ से प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई जिसे बाद से आतिशी काफी ज्यादा मंचों पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आने लगी.