Uttarakhand: प्रदेश के कुमाऊं मंडल में एक बार फिर आदि कैलाश और और ओम पर्वत की यात्रा शुरू हो गई है जिसके बाद तीर्थयात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है. लंबे मानसून सीजन के बाद अब इसे फिर खोल दिया गया है. केएमवीएन ने आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए 15 यात्रियों के पहले दल का फूलों की माला और कुमाऊंनी टोपी पहना कर स्वागत किया है.
बता दें कि पहले दल के यात्री 22 से 29 सितंबर के बीच आदि कैलाश की यात्रा पर जाएंगे. हल्द्वानी में सभी 15 लोगों को माला और कुमाऊंनी टोपी पहनाकर रवाना किया गया है. केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) की तरफ से ओम पर्वत और आदि कैलाश की यात्रा को शुरू किया गया है.
बता दें कि इस यात्रा के दूसरे चरण में 15 यात्रियों के दल को सबसे पहले रवाना किया गया है. इसमें 7 पुरूषों और 8 महिलाएं शामिल हैं, इन यात्रियों को सुबह काठगोदाम में भीमताल लाया गया. जहां पहले दल के यात्रियों का माला और कुमाऊं की खास टोपी पहनाई गई. इसके बाद सभी को ओम पर्वत और आदि कैलाश की यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवाना कर दिया गया. ये यात्री 22 से लेकर 29 सितंबर तक आदि केलाश की यात्रा कर सकेंगे. उत्साह दिखाते हुए इस यात्रा में देश भर से श्रद्धालु शामिल हुए हैं. वहीं यात्रा मार्ग पर भी जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों की तैनाती की गई है. हर एक ग्रुप के लिए एक कर्मचारी गाइड भी नियुक्त किया गया है.