Haridwar: भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत हरिद्वार में सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व राज्यमंत्री ठा. सुशील चौहान ने दुर्गानगर स्थित परशुराम धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत को पार्टी की सफलता का आधार बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी सदस्यता वाली पार्टी बनी है.
कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से आज पूरी दुनिया में भारत की छवि सशक्त राष्ट्र के रुप में स्थापित हुई है. देश का प्रत्येक नागरिक भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा से सदस्यता अभियान के तहत सहर्ष जुड़ रहा है. आज वार्ड नं.3 दुर्गानगर के बूथ संख्या 15 पर सैकड़ों क्षेत्रवासियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है.
भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर व आमजन मानस में उत्साह का वातावरण है. हरिद्वार विधानसभा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से सदस्यता अभियान में पूरे प्रदेश में शीर्ष पर चल रही है.
सदस्यता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता निवृत प्राचार्य गंगाराम पाल व संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों क्षेत्रवासियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन भाजपा की सदस्यता दिलाई गई.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानी हरभजन सिंह, स्वामी विद्यानन्द, राममोहित, सरदार सतपाल देवल, गंगाराम पाल, सुखेन्द्र तोमर, नीरज शर्मा, दीपा पाठक, सुनीता ठाकुर, गीता, पूजा प्रजापति, मनोजपाल, आशु आहुजा, राजेश सूद, राजेन्द्र यादव, प्रमोद पाल, आदित्य यादव, राघव ठाकुर, गोपी सैनी, रमेश कुमार, गोपाल शर्मा, अखिल वर्मा, संजय पाल, भगवान दास शर्मा, राजकुमार, राम यादव समेत सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार