Uttarakhand: हल्द्वानी के व्यस्त क्षेत्र चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड में भगवान विष्णु की मूर्ती टूटने से बवाल मच गया है. कुछ समय पहले मैदान में लगी सवा फीट ऊंची मूर्ति के टूट जाने से जमकर इसका विरोध किया जा रहा है. हिंदू संगठनों के साथ वहीं के निवासियों ने इकट्ठा होकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया.
अचानक भारी भीड़ जुटने की जानकारी मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, एसपी नीरज भाकुनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ग्राउंड में पहुंचे. यह मामला बीती देर रात तक जारी रहा, जहां अन्य स्थानीय लोगों ने साथ मिलकर होलिका ग्राउंड से वनभूलपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर नारेबाजी करते हुए जुलूस भी निकाला.
दरअसल, होलिका ग्राउंड में बड़ी संख्या में मुस्लिम लोग फलों के ठेले लगाते हैं, वहीं रामलीला के समय यहां पर कई प्रकार के कार्यक्रम होते हैं जिसके चलते आवाजाही ज्यादा हो जाती है. हिंदू संगठनों का आरोप है कि भक्त प्रहलाद की मूर्ति को जानबूझकर कर तोड़ा गया है, ताकि फेस्टिवस सीजन से पहले इलाके का माहौल तनावपूर्ण हो सके. स्थानीय लोगों में नाराजगी है कि वहां सीसीटीवी कैमरा और पुलिस की गस्त रहती है इसके बाद भी मूर्ति तोड़ना जैसी घटना को अंजाम दिया गया. इसे लेकर लगातार हिंदू संगठनों की तरफ से विरोध किया गया.
हालात काबू से बाहत होते देखकर भारी संख्या में इलाकें में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई. हिंदू संगठनों क तरफ से पुलिस को आज तक आरोपी की गिरफ्तारी करने और ग्राउंड में चारों तरफ लगने वाले ठेलों को हटाने की मांग की गई है. इसके बाद पुलिस कोतवाली की तरफ से अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.