चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत एक बार फिर से खराब होने के कारण गुरुवार को उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. दस दिन के भीतर यह दूसरा मौका है, जब भगवंत मान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय में आज सुबह भगवंत मान के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है. हालांकि, बताया गया है कि वह नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. कुछ और जरूरी जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी होगी. अस्पताल प्रशासन और पंजाब सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि मुख्यमंत्री को अस्पताल में क्यों भर्ती कराना पड़ा है. मुख्यमंत्री को इमरजेंसी में अस्पताल लाया गया है. शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के जेल से छूटने के बाद भगवंत मान के बीमार होने की बात सामने आई थी और उन्हें दिल्ली लेकर जाना पड़ा था.
हिन्दुस्थान समाचार