Haryana Assembly Election 2024: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के अंबाला में मुलाना विधानसभा में शुक्रवार (27 सितंबर) को जनता को संबोधित किया. शाह ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष पार्टी अमित शाह पर जमकर साधा निशाना. संबोधन में शाह ने कहा कि यह चुनाव केवल हरियाणा विधानसभा चुनाव नहीं बल्कि प्रदेश की गति के चलाने वाले चुनाव भी होंगे.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “भाजपा सरकार बनने पर किसानों को मिलने वाले 6000 रुपए को बढ़ाकर 10,000 रुपए किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए का इलाज मुफ्त होता है, भाजपा सरकार बनने पर इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा और बुजुर्गों को 5… pic.twitter.com/f15dZmYMMx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
आगे उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान भी युवाओं की सरकारी नौकरी तो दी जाती थी, लेकिन कर्ची-पर्ची के साथ, मजे बताए क्या किसी को बिना खर्ची-बिना पर्ची के कांग्रेस ने नौकरी दी है. लेकिन भाजपा के सरकार में आते ही कई लाख युवाओं को नौकरी मिली, वह भी बिना किसी खर्ची- बिना पर्ची.
शाह ने आगे संबोधन में कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार बनने के बाद किसानों को मिलने वाली राशि 6000 रुपये से बढ़कर 10 हजार रुपये कर दिया जाएगा. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक कर दिया जाएगा. और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे.
अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा हरियाणा से भ्रष्टाचार हटाने का काम किया है. हुड्डा सरकार के समय हरियाणा में 3डी का काफी बोलबाला था जिसका मतलब दलाल, डीलर और दिल्ली के दामाद.
आगे उन्होंने कहा कि हरियाणा के दलित भाई मिर्चपुर और गोहाना कांड को अभी तक नहीं भूले हैं. हमेशा से कांग्रेस का राज में दलितों का अपमान हुआ है.