नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से मजदूरों को सौगात देते हुए उनके लिए बड़ा निर्णय लिया गया है. हाल ही में सरकार ने श्रमिकों के महंगाई भत्तों में संशोधन करते हुए उनकी न्यूनतम मजदूरी दर में बढ़ोत्तरी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक केंद्र की तरफ से फैसला लिया गया है कि 1035 रुपये प्रतिदिन तक बढ़ाया जा रहा है.
Watch & Ward (With Arms) Sector employees will be getting an increase in Variable Dearness Allowance (VDA) & increased minimum wages w.e.f 1st October 2024#MoLE#LabourMinistryIndia pic.twitter.com/IFyznsIse3
— Ministry of Labour & Employment, GoI (@LabourMinistry) September 26, 2024
बता दें कि हाल ही में श्रम मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर न्यूनतम मजदूरी से जूड़े आदेश को बताया गया साथ ही कहा गया कि इसका उद्देश्य श्रमिकों को उनके श्रम की सही कीमत देना और बढ़ती लागत से निपटने में मदद करने के लिए लाया गया है. इस आदेश के बाद क्षेत्र ए में निर्माण, झाडू लगाना, लोडिंग-अनलोड, सफाई करना जैसे अकुशल कार्यों में लगे श्रमिकों की न्यूनतम सैलरी को 783 रुपये प्रतिदिन किया गया है.
वहीं इस संशोधन के तहत अर्धकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को 968 रुपये हर दिन किया गया है. इसके साथ ही कुशल श्रमिकों, लिपिको, बिना हथियार वाले चौकीदारों के लिए 954 प्रतिदिन तक के लिए आदेश दिया गया है. इस लिस्ट में उच्च कौशल वाले कर्मियों के लिए यह न्यूनतम मजदूरी दर 1035 यानी (26,910) रुपये प्रति महीना तक होगी.
सरकार की तरफ से लाए गए इस आदेश को 1 अक्टूबर से लागू किया जाएगा. इससे पहले इस मंत्रालय में संशोधन अप्रैल 2024 में किया गया था. श्रम मंत्रालय की तरफ से जानकारी शेयर करते हुए बताया गया कि खासतौर पर असंगठित क्षेत्र में लगे हुए श्रमिकों को समर्थन देने के लिए केंद्र सरकार ने इस परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में संशोधन किया है ताकि न्यूनतम मजदूरी की चली आ रही दरों में बढ़ोत्तरी हो सके.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों, भवन, लोडिंग-अनलोड, निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूरों व इसके साथ ही झाडू-पोछा, खनन, कृषि जैसे भिन्न क्षेत्रों में लगे हुए श्रमिकों को सीधे तौर पर इसका लाभ आदेश लागू होने के बाद से ही मिलने लगेगा.
कुछ वक्त पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तरफ से भी श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की घोषणा की गई है. इनके तहत अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 18,066 रुपये, अर्ध कुशल के लिए 19,929 रुपये व कुशल श्रमिकों के लिए 21,917 रुपये कर दिया गया है.