Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र का पर्व गुरुवार से शुरू हो गया है. नौ दिन चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही हैं. मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई, जहां महिलाएं देवी मां के चरणों में जल अर्पित करने और पूजा करने के लिए पहुंचीं.
नवरात्रि के पहले दिन से ही देवी पंडालों को सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है. इस खास दिन पर शुभ मुहूर्त में भक्त देवी प्रतिमाओं को स्थापित करते हैं, गीत गाते हैं. देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नवरात्रों की मान्यता है कि इन खास दिनों में आदि स्वरूपा जगत जननी मां जगदम्बा के चरणों में मत्था टेकने वाले भक्तों की मां हर मनोकामना पूरी करती हैं. वहीं विधी विधान से पूजा करके भक्त मनवांछित फल पाते हैं.
इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक रहने वाले हैं, इन दिनों में आदि शक्ति देवी की पूजा अराधना का विशेष महत्व होता है. पहले दिन पूजा और घट स्थापना की भी मान्यता है, वैसे तो इस दिन में कभी भी किया जा सकता है. पांचांग के अनुसार घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:47 से लेकर 12:34 तक रहेगा. दोपहर 12:11 से लेकर 01:39 तक और शाम 04:35 से लेकर 06:05 व शाम 06:05 से 07:37 तक रहेगा है. इस बीच कभी भी घट स्थापित किया जा सकता है.