Dehradun: शहर में गुरुवार को राम बारात की धूम मच गई. बरेली रोड स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर से बारात रवाना होकर रामलीला मैदान पहुंची. भव्य बारात में 25 आकर्षक झांकियां निकाली गई. इनमें मां नंदा-सुनंदा, भगवान श्रीराम, श्याम बाबा, मां दुर्गा के नौ रूपों और रामजी की राजगद्दी की झांकियां प्रमुख आकर्षण थीं. कालिका माता और हनुमानजी का अखाड़ा भी आकर्षण का केंद्र था.
पंजाब, इटावा (उत्तर प्रदेश) और राजस्थान से आए सांस्कृतिक समूहों ने अपने-अपने सांस्कृतिक परिधान व लोक नृत्यों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रसिद्ध हैप्पी गिद्दा ग्रुप अमृतसर से आया था. जबकि राजस्थान से आईं छह महिलाओं के समूह ने लोक नृत्य का प्रदर्शन किया. हरियाणा से आए पांच प्रसिद्ध बैंड्स ने भी बारात में संगीत का रंग जमाया. विशेष बात यह रही कि उत्तराखंड में पहली बार राम बारात में मां नंदा-सुनंदा की झांकी दिखी. इसके अलावा उत्तराखंड के प्रसिद्ध झोलिया समूह ने अपने नृत्य से सबको आनंदित कर दिया. श्रद्धालुओं की उत्साही भीड़ से पूरा शहर राम भक्ति में सराबोर दिखा.
आयोजक प्राचीन शिव सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि बारात के माध्यम से विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों को प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. इस तरह की झांकियों से देश की विविध संस्कृतियों को दर्शाना और समाज में एकता का संदेश फैलाना उनका मुख्य उद्देश्य है. सांस्कृतिक झांकियों के साथ रामलीला मैदान को जनकपुरी के रूप में सजाया गया था, जहां बारात का स्वागत धूमधाम से किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार