Iran Israel Tension: इरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने शुक्रवार की नमाज के बाद अपना भाषण दिया, इसमें उन्होंने ईरान और इजराइल में चल रहे संघर्ष को लेकर कई जरूरी बात बोली हैं इससे पूरी तस्वीर बदल सकती है. उन्होंने न केवल फिलिस्तीन की लड़ाई को पूरी तरह से ठीक बताया बल्कि ईरान से लेकर लेबनान तक दुनियाभर के सभी मुसलमानों से एकजुट होने की भी अपील की है.
बता दें कि अपने भाषण के दौरान अयातुल्लाह खामेनेई ने अनेरिका और उसके सहयोगियों की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वो बिल्कुल भी ठीक नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन की कार्रवाही लड़ाई का हिस्सा थी और हम अपने हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे, इससे बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे.
खामेनेई ने आगे कहा कि ईरान से लेकर गाजा तक और अफगानिस्तान से लेकर यमन, लेबनान हर मुस्लिम को अपनी तैयारी करनी होगी. हमें अपनी रक्षा खुद करनी है और इरान हिजबुल्लाह के साथ है, हमने इजराइल को एकदम सही जबाव दिया है. आगे भी इजराइल की तरफ से ऐसी कोशिश हुई तो हम पीछे नहीं हटेंगे, इस काम में न देरी करेंगे न ही जल्दबाजी. हर देश को अपनी रक्षा करने के पूरा अधिकार है.