Dehradun: जनपद के कोडियाला के पास तोताघाटी से पहले रविवार की देर रात उत्तर प्रदेश का एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इससे ट्रक चालक व खलासी दोनों घायल हो गए. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
दरअसल, रविवार देर रात उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि कोडियाला के पास एक ट्रक पलट गया है. सूचना मिलते ही पोस्ट ब्यासी से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि ट्रक तोताघाटी से पहले अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे ट्रक चालक व खलासी दोनों घायल हो गए. इसमें से एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पहले ही घायलावस्था में निकालकर अस्पताल भेज दिया था, जबकि दूसरा व्यक्ति ट्रक में ही फंसा था. एसडीआरएफ टीम ने काफी प्रयास के बाद ट्रक काटकर घायल व्यक्ति को बाहर निकाला और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा.
हिन्दुस्थान समाचार