Jammu-Kashmir Election Result 2024: जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों के नतीजे मंगलवार को सामने आ गए हैं. वहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज कर ली है. केंद्रशासित प्रदेश की 90 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस 48 सीटों पर जीत गई है और वो एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस ने यहां छह सीटे जीती हैं, बात अगर बीजेपी की करें तो यहां उसे 29 सीटे हासिल हुई है. पीडीपी को यहां तीन सीटें मिली, वहीं अन्य के खातों में नौ सीटे गईं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के जनता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडियन नेशनल कांग्रेस के गठबंधन को स्पष्ट जनादेश दिया है। भारी बहुमत से उनको जीताया है, सरकार बनेगी…” pic.twitter.com/npcX1huXCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
जम्मू कश्मीर में किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें आईं
नेशनल कॉन्फ्रेंस -43
भारतीय जनता पार्टी- 29
कांग्रेस – 6
पीडीपी -3
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस -1
आम आदमी पार्टी- 1
सीपीआई (एम) -1
निर्दलीय – 7
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रदर्शन पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के लोगों के आभारी हैं. सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे. बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था. इन दो सीटों के नाम बडगाम और गांदरबल है. दोनों ही सीटों से उमर जीते हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में हुआ था. ये चुनाव धारा 370 हटने के बाद हुआ. केंद्र शासित प्रदेश में तीनों फेज में कुल मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास रहा. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इस चुनाव में गठबंधन में लड़े जबकि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ी.