Israel Lebanon Tension: लेबनान के बेरूत में अल नबा और उस पर निशाना बनाते हुए इजराइल ने एक बार फिर हवाई हमला किया है, जानकारी के अनुसार इन हमलों में 22 लोगों की मौत हो गई है वहीं 117 अन्य घायल हो गए हैं. बिना किसी जानकारी के बीती आधी रात इजराइल की तरफ से राजधानी बेरूत को निशाना बनाया गया और कई इमारतों पर हमले हुए हैं.
बता दें कि यह बेरूत के दक्षिणी भागों पर तीसरी बार हमला किया है. ईरान की तरफ से 1 अक्तूबर को दागी गई मिसाइलों पर जवाबी कार्रवाई पर भी मंथन किया जा रहा है. इसे इजराइल की तरफ से जवाबी हमला माना जा रहा है. इसी बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत हुई है, लगभग 50 दिनों बात हुई इस बात को सामरिक और सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इजराइल ने इन हमलों में बेरूत में हिजबुल्लाह के कई टैंक और हथियार डिपो को तबाह कर दिया है. इसमें जिन हिजबुल्लाह के कमांडरों को डेर किया गया है उनका नाम अहमद मुस्तफा और मोहम्मद अली हमदान बताया जा रहा है, वो एंटी टैंक का कमांडर था. इस बीच नेतन्याहू ने लेबनान को चेतवानी देते हुए कहा कि वो हिजबुल्लाह रोक ले वरना उसका हाल भी गाजा जैसा होगा.
वहीं दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अभी भी हमला जारी रखा है और लेबनानी नागरिकों को दक्षिणी इलाकों में न लौटने की चेतावनी दी है और कहा कि यहां जाने से जितना हो सके बचे. जानकारी के लिए बता दें कि इजराइली संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की तरफ से इस्तेमाल किया जाने वाले सैनिक ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है.