नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लाओस की राजधानी वियंतियाने में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के अवसर पर थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा से मुलाकात की. यह दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच पहली मुलाकात थी.
Thank you Lao PDR! It’s been a productive visit, in line with India’s commitment to keep strengthening the relations with ASEAN. Together, we will continue to work towards peace, prosperity, and sustainable development in the region. Here are the highlights from today pic.twitter.com/R6kGbIc3wH
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि लाओ पीडीआर में प्रधानमंत्री शिनावात्रा से मुलाकात की. थाईलैंड भारत का एक बहुत ही मूल्यवान मित्र है. हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि हमारे देशों के बीच व्यापार संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बढ़ावा दिया जाए. हम रक्षा, शिपिंग, डिजिटल नवाचारों और अन्य क्षेत्रों में भी बहुत संभावनाएं देखते हैं.
विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने थाई प्रधानमंत्री को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी. थाई प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं ने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. उन्होंने उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों पर घनिष्ठ सहयोग बनाने के तरीकों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. इस संदर्भ में उन्होंने बिम्सटेक के माध्यम से क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की.
थाईलैंड के साथ भारत के संबंध भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जो इस वर्ष एक दशक पूरा कर रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार