Chamoli: जिलाधिकारी चमोली, संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने जल संस्थान और जल निगम को निर्देश दिए कि मिशन के दूसरे चरण की स्वीकृत योजनाओं को शीघ्रता से पूरा किया जाए. तिवारी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए मिशन मोड में इन्हें संपन्न किया जाए.
उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को अपने-अपने डिवीजन में निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही, जिन योजनाओं में काम अधिक लंबित है, उनमें श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की सलाह दी. तिवारी ने चेतावनी दी कि जो ठेकेदार समय पर काम पूरा नहीं कर रहे हैं, उनसे परियोजनाएं हटाकर अन्य ठेकेदारों को दी जाएंगी.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुकी योजनाओं का शीघ्र जीओटैगिंग कराया जाए और सत्यापन कार्यों में तेजी लाई जाए. जल संस्थान के सहायक अभियंता से समय पर जानकारी न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और अधीक्षण अभियंता को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए. तिवारी ने यह भी कहा कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के दौरान जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के दूसरे चरण के तहत 571 योजनाओं में से 378 पूरी हो चुकी हैं, जबकि 193 पर काम जारी है. 1112 गांवों में से 291 गांवों में सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया.
हिन्दुस्थान समाचार