BaBa Siddique Murder Case: महाराष्ट्र में कुछ समय के अंतराल की बीच ही एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के दो पार्टी नेताओं सचिन कुर्मी और बाबा सिद्दीकी सिद्दिकी हत्या मामले में पूरी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पहले 5 अक्टूबर के सचिन कुर्मी और उसके बाद फिर हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दिकी की 11 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अब तक 6 लोगों को आरोी बनाया गया है. जिनमें से दो को पुलिस में इस हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं हाल ही में एक और आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है, इस आरोपी का नाम शिव कुमार गौतम बताया जा रहा है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की 15 टीमें गठित की गई हैं, जो मुंबई के बाहर मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस जहां जरूरी है, अन्य राज्यों के पुलिस की भी मदद ले रही है. यह जानकारी मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस के उपायुक्त दत्ता नलावड़े ने रविवार को पत्रकारों को दी. नलावड़े ने यह भी कहा कि बाबा सिद्दीकी को किसी तरह की कैटेगेरियल (श्रेणीबद्ध) सुरक्षा नहीं थी. जब यह घटना हुई तो उनके साथ एक पुलिसकर्मी मौजूद था.
दत्ता नलावड़े ने बताया कि शनिवार को रात करीब 9.30 बजे तीन आरोपितों ने फायरिंग की और फरार हो रहे थे. लेकिन उस समय सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र दाभाड़े और उनके साथी पुलिस कर्मियों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया. यह जानकारी होने के बावजूद कि दोनों के पास आग्नेयास्त्र हैं, दोनों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया. जबकि एक आरोपित मौके से भागने में सफल रहा. दोनों आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल और 28 राउंड बरामद किए गए. लॉरेंस बिश्नोई इस घटना में शामिल है, इसकी जांच कर रहे हैं. मामले की छानबीन के लिए पुलिस की टीमें मुंबई से बाहर भी छानबीन कर रही हैं. इन सभी आरोपितों के रिकॉर्ड की भी छानबीन की जा रही है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी करते हुए किए गए सोशल मीडिया के पोस्ट में अनुज थापन का भी नाम है. अनुज थापन सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग मामले में आरोपित था और उसने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी. इसी वजह से इस सोशल के पोस्ट के बाद मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री के आवास के बाहर दोपहर बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मंत्रियों के आवास के बाहर गश्त बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें – Air India के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली में हुई फ्लाइट की लैंडिंग
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: राज्य स्थापना दिवस पर लागू होगा UCC, मुख्यमंत्री धामी ने किया ऐलान