Uttarakhand: प्रदेश से इन दिनों रेल को बेपटरी करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, हालिया मामला उधमसिंह नगर जिले से सामने आया है जहां ट्रेन को डीरेल करने की साजिश को रचा गया. हालांकि बाद में लोको पायलेट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है. खबरों की मानें तो खटीमा में रेलवे ट्रेक के आस-पास कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेक पर केवल टुकड़े फैला रखे थे. बाद में देहरादून टनकपुर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन चालक की नजर पड़ने से ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया.
जानकारी के मुताबिक देहरादून से आने वाली ट्रेन टनकपुर जा रही थी, जिसके चलते सुबह ही 3 बजकर 29 मिनट पर ट्रेन अपने स्थान से निकली. इसी बीच लोको पायलेट की नजर ट्रैक पर पड़े हुए केवल के टुकड़ों पर पड़ी. चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए यह जानकारी अधिकारियों को दी और टुकड़ों को बनबसा स्टेशन के अधिक्षकों को सौंपा गया. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है, खटीमा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. इसके बाद से मामले की लगातार जांच की रही है. वहीं आरपीएफ (रेलवे पुलिस बोर्ड) और राजकीय रेलवे पुलिस की तरफ से भी मामले पर लगातार अपडेट लिया जा रहा है. बदा दें कि केवल के तारों की मोटाई इतनी ज्यादा थी जो की किसी भी रेल को पलटाने के लिए काफी था.
हालांकि प्रदेश में रेल के डीरेलमेंट का यह कोई पहला मामला नहीं है. हाल ही में रुड़की में भी यह ऐसा मामला सामने आया है, जहां रेलवे ट्रेक पर सिलेंडर मिला था, इसकी खबर फौरन रेलवे और पुलिस प्रशासन को दी गई और इस तरह यह हादसा भी बाल-बाल टल गया.