Assembly Polls Elections Date: विधानसभा चुनावों को लेकर आज मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमाने ने बताया कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नवंबर महीने में ही होना है जिनके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. वोटिंग और काउंटिंग की तारीखों के बारे में नीचे बता रहे हैं.
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा। पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को और दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।” #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/UITm5733HV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2024
20 नवंबर को एक चरण में महाराष्ट्र में चुनाव होंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है. वहीं झारखंड में दो चरणों 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. इसके नतीजे भी 23 नवंबर को ही आएंगे.
बता दें कि 5 जनवरी को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, इससे पहले ही चुनाव हो जाने है. वहीं कुछ ऐसा ही हाल महाराष्ट्र का भी है. खबर सामने आने के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से कई दावे किए जा रहे हैं. वहीं इस बीच चुनाव आयोग की तरफ से वोटिंग और काउंटिंक का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
झारखंड
विधानसभा सीट- 81
बहुमत- 41
महाराष्ट्र
विधानसभा सीट- 288
बहुमत- 145
एक नजर सीटों के समीरकरण पर डालें तो झारखंड में कुल 81 विधानसभा की सीटें हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 41 है. वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधानसभा की सीटें हैं, इन पर बहुमत का आँकड़ा 145 है. इन दिनों त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से सभी तारीखों को देखते हुए महाराष्ट्र और झारखंड के लिए पूरा शेड्यूल बताया है.
साल 2019 में झारखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं
जेएमएम- 30
भाजपा- 25
कांग्रेस- 16
जेवीएम- 3
एजेएसयूपी- 2
निर्दलीय- 2
अन्य- 3
साल 2019 में महाराष्ट्र में विधानसभा सीटों पर पार्टियों का समीकरण
भाजपा- 105
शिवसेना- 56
राकांपा- 54
कांग्रेस- 44
निर्दलीय- 13
अन्य- 16