उत्तराखंड में इन दिनों ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां खाने और पीने की चीजों में गंदगी मिलाने का काम हो रहा है. मसूरी और देहरादून से ऐसे कई केस सामने आए हैं, जिन्हें लेकर सियासत भी गर्मा गई है. हाल ही में इन घटनाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दशहरे पर बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देवभूमि में लैंड जिहाद, थूक जिहाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनता इस कलंक को पूरी तरह से मिटा देगी.
देहरादून- मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेकर @DehradunPolice ने लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाले मुजफ्फरनगर निवासी अभियुक्त नौशाद व हसन को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया है। pic.twitter.com/yWnYpeu9Ui
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 9, 2024
बता दें कि इस तरह के मामलों पर देहरादून पुलिस की तरफ से एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इस पर सीएम धामी ने कहा कि इस तरह की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही पुलिस को कड़ा निर्देश दिया गया था कि इस तरह मामलों में सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए.
देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए हम प्रदेश को जिहाद मुक्त बनाएंगे। pic.twitter.com/8xtUjjyjYF
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 12, 2024
सीएम धामी की तरफ से कहा गया कि पूरे देश में उत्तराखंड का धार्मिक महत्व है, ऐसे में कोई व्यक्ति वहां की मर्यादा को भंग करने या लोगों से स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है तो इसे बिल्कुल नहीं माना जाएगा. त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में खाने-पीने की चीजों की मांग बढ़ जाती है, ऐसे में गंदगी फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम के इस बयान का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की तरफ से भी समर्थन दिया गया. उन्होंने जहां एक तरफ इस तरह के मामलों पर सख्त कर्रवाई के लिए बोला है वहीं कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहां कि कांग्रेस इस तरह की घटनाओं की निंदा करने की वजह उन्हीं का समर्थन करती दिख रही है जोकि बिल्कुल भी ठीक नहीं है. साथ ही गणेश जोशी की तरफ से कहा गया कि धार्मिक सौहार्द से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
कांग्रेस ने कसा तंज
इन मामलों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर तंज कसा है, मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में इतनी नफरत को फैलाया जा रहा है, मुख्यमंत्री किस जिहाद की बात कर रहे हैं. प्रदेश में यह केवल नफरत फैलाने का काम है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को समाज में लॉ एण्ड आर्डर पर ध्यान देना चाहिए साथ ही महिला अपराधों को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए.
जानें क्या है मुस्लिम पक्ष
आपको बता दें कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की तरफ से मांग उठाई गई है. मुस्लिम समाज की तरफ से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. एडवोकेट फुरकान अहमद की तरफ से कहा गया कि जिस तरह से मुस्लिम धर्म में इस तरह के कुकृत्यों पर सजा का प्रावधान है उसकी के तहत इन्हें सजा मिलनी चाहिए.